वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर का बनावट (Construction of Vernier Bevel Protractor):
बनावट इसकी बनावट में निम्नलिखित पार्टस होते हैं:
1. स्टॉक या
ADVERTISEMENTS:
2. ब्लेड
3. डायल
4. डिस्क
5. वर्नियल स्केल
ADVERTISEMENTS:
6. लॉकिंग स्क्रू
7. एक्च्युयल ऐंगल अटैचमैंट
अल्पतमांक वर्नियर:
बेवल प्रोट्रैक्टर की डिस्क पर डिग्री में निशान बने होते हैं जो कि दोनों दिशाओं में 0° से 90° और 90° से 0° तक होते हैं । इस प्रकार इसके 1 डिवीजन का मान 1° होता है । इसकी 23° को 12 बराबर भागों में बांटकर वर्नियर स्केल पर ‘0’ के दोनों ओर 12-12 निशान बने होते हैं । इसमें प्रत्येक तीसरे डिवीजन पर मिनटों की संख्या लिखी होती है जैसे 15, 30, 45 आदि ।
ADVERTISEMENTS:
अल्पतमांक निकालने के लिए निम्नलिखित मान अवश्य ध्यान में रखने चाहिए:
1° = 60′ (60 मिनट)
1′ = 60” (60 सेकंड)
अल्पतमांक निकालने की विधि:
12 वर्नियर डिवीजन = 23°
1 वर्नियर डिवीजन = 23/12° = 23 x 60/12 = 115′ (115 मिनट)
इसका अल्पतमांक निकालने के लिए डायल के 2 डिवीजनों के मान और वर्नियर के एक डिवीजन के मान का अंतर लिया जाता है क्योंकि 115′ डायल के 1 डिवीजन (60′) से अधिक और 2 डिवीजनों (120′) से कम होता है ।
डायल के 2 डिवीजन = 2 x 60 = 120′ (120 मिनट)
वर्नियर 1 का डिवीजन = 115′ (115 मिनट)
अल्पतमांक 120′ – 115′ = 5′ (5 मिनट)
वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर मे रीडिंग लेना (Method of Reading in Vernier Bevel Protractor):
वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर से रीडिंग लेते समय पहले पूरी डिग्री को लिया जाता है और फिर मिनटों को लेते हैं । मिनटों को लेने के लिए वर्नियर स्केल के मिनटों वाले डिवीजन को डायल के अगले डिवीजन से मिला दिया जाता है ।
मान लिया वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर से 37°-15′ रीडिंग लेनी है तो पहले वर्नियर स्केल के जीरो को डायल के 37° वाले डिवीजन से मिला देंगे । बाद में वर्नियर स्केल के 15′ वाले तीसरे डिवीजन को डायल के अगले डिवीजन से मिला देंगे जिससे वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर पर 37°-15′ रीडिंग आ जाएगी ।
नोट:
(क) जब मेन स्केल पर क्लॉकवाइज दिशा में रीडिंग ली जाती है तब वर्नियर स्केल को भी जीरो से क्लॉकवाइज दिशा में पढ़ना चाहिए ।
(ख) जब मेन स्केल पर ऐंटी-क्लॉंकवाइज दिशा में रीडिंग ली जाती है तब वर्नियर स्केल को भी जीरो से ऐंटी-क्लॉंकवाइज दिशा में पढना चाहिए ।
वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर की सावधानियां (Precautions of Vernier Bevel Protractor):
i. वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर एक सूक्ष्ममापी उपकरण है । इसलिए इसे कटिंग टूल्स के साथ मिला कर नहीं रखना चाहिए ।
ii. इसका प्रयोग रफ सरफेस पर नहीं करना चाहिए ।
iii. आवश्यकता हो तो रीडिंग लेते समय मैग्निफाइंग ग्लास का प्रयोग करना चाहिए ।
iv. कार्य करने के बाद इसे अच्छी तरह से साफ करके रखना चाहिए ।
Good
ReplyDelete